IPL 2021 CSK vs KKR Final: Ravindra Jadeja brilliant performance in the field | वनइंडिया हिंदी

2021-10-15 262


In the final of the 14th season of the Indian Premier League, Chennai Super Kings defeated Kolkata Knight Riders by 27 runs in Dubai to win the fourth title, batting first, Chennai scored 192 in 20 overs on the strength of Faf du Plessis. The score was scored, in response, Kolkata's team could only score 165 runs for 9 wickets, at one time Kolkata had scored 91 runs without losing any wicket, but after that Jadeja single-handedly reversed the course of the match.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के फाइनल में दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराते हुए चौथा खिताब हासिल किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने फाफ डु प्लेसिस की दमदार पारी के दम पर 20 ओवर में 192 रन का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में कोलकाता की टीम 9 विकेट पर 165 रन ही बना पाई, एक समय कोलकाता ने बिना कोई विकेट गंवाए 91 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद जडेजा ने अकेले दम पर मैच का रुख पलट दिया।

#IPL2021 #Final #Jadeja